Kushinagar
अहिरौली बाजार के अंतर्गत ग्राम रघुनाथपुर मे कई वर्षो से चल रही नाली के विबाद को राजस्व विभाग के द्वारा टीम गठित कर दिनांक 03,01,2026 दिन शनिव को नायब तहसीलदार कप्तानगंज एकता त्रिपाठी के नेतृत्व मे निस्कराया गया
रिपोर्टर:
Shiv Parsan Rajput
Posted by cibsamachar
January 4, 2026
उतर प्रदेश जनपद कुशीनगर थाना अहिरौली बाजार के अंतर्गत ग्राम रघुनाथपुर मे कई वर्षो से चल रही नाली के विबाद को राजस्व विभाग के द्वारा टीम गठित कर दिनांक 03,01,2026 दिन शनिव को नायब तहसीलदार कप्तानगंज एकता त्रिपाठी के नेतृत्व मे निस्कराया गया जिसमे उपस्थित राजस्व विभाग के कर्मचारी व थाना अहिरौली बाजार, थाना कप्तानगंज के पुलिस बल व महिला पुलिस दोनों टीम मौके पर महजूद रही यह बहुत सराहनीय कार्य किया गया ग्राम प्रधाम जोगिंदर सिंह के द्वारा