उतर प्रदेश जनपद कुशीनगर थाना अहिरौली बाजार के अंतर्गत ग्राम रघुनाथपुर मे कई वर्षो से चल रही नाली के विबाद को राजस्व विभाग के द्वारा टीम गठित कर दिनांक 03,01,2026 दिन शनिव को नायब तहसीलदार कप्तानगंज एकता त्रिपाठी के नेतृत्व मे निस्कराया गया जिसमे उपस्थित राजस्व विभाग के कर्मचारी व थाना अहिरौली बाजार, थाना कप्तानगंज के पुलिस बल व महिला पुलिस दोनों टीम मौके पर महजूद रही यह बहुत सराहनीय कार्य किया गया ग्राम प्रधाम जोगिंदर सिंह के द्वारा