रौजा मेला पडरौना कुशीनगर
कुशीनगर जिले में इन दिनों रौजा मेला की धूम मची हुई है। हर साल लगने वाला यह ऐतिहासिक मेला इस बार भी लोगों की आस्था, रौनक और संस्कृति का अनोखा संगम बना हुआ है
रौजा में लगने वाला यह मेला वर्षों पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाता है। यहाँ सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, लोग दरगाह पर चादरपोशी कर अपनी मुरादें मांगते हैं
मेले में झूले, दुकानों और खाने-पीने की स्टॉल्स पर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर किसी के चेहरे पर रौनक साफ झलकती है
सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। वहीं स्थानीय दुकानदारों के लिए यह मेला कमाई का बड़ा साधन बनकर आता है