सपहा कसया-तुर्कपट्टी मार्ग पर गाडगेनगर 


नौकटोला स्थित खरदर पुल के पास सड़क किनारे बड़ा होल बन गया है इसके अलावा जगह-जगह सड़क की दोनों पटरियों पर छोटे-बड़े कई होल बने हैं। इससे आवगमन करने वाले राहगीरों में दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है


नौकटोला के पास बाड़ी नदी पर खरदर पुल बना है। इसके पास सड़क पर करीब तीन फीट चौड़ा और चार फीट गहरा होल बना गया है। इसके अलावा सड़क किनारे दोनों तरफ ढलान पर करीब कई जगह सड़क के किनारे के नीचे से मिट्टी हट गई है 

इससे सड़क खोखली हो गई है। इसके चलते राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है। रविवार की देर शाम गुरवलिया के रामअधार व उनकी पत्नी मंजू कसया से दवा कराकर घर जा रहे थे। पुल के पास पहुंचे तो उनके बाइक का पहिया गड्ढे में चल गया। इससे दोनों लोग घायल हो गए। कुछ दिन पहले भी बाजू पट्टी

सड़क किनारे बना होल 

निवासी रफीक व मुखलाल इस गड्ढे में गिरकर घायल हो गए थे। लोगों का कहना है कि इस रास्ते तुर्कपट्टी, सेवरही, पोखरभिंडा, रुदवलिया, बसडीला, गुरुवलिया, राजापाकड़, महासोंन सहित कई गांव के लोग कसया आते हैं

सड़क पर बने होल से हो रही छोटी-मोटी दुर्घटना देख लोगों में बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के एई मुकेश वर्मा ने बताया कि सड़क पर बने होल की जानकारी है शीघ्र ही होल को भरवा दिया जाएगा